---Advertisement---

बिहार बोर्ड इंटर में फेल होने की टेंशन खत्म, अब ग्रेस मार्क्स इतने नंबर मिलेंगे : Bihar Board 12th Grace Marks Kitna Milega 2025

By NiralaRao

Updated On:

Bihar Board 12th Grace Marks Kitna Milega 2025
---Advertisement---

Bihar Board 12th Grace Marks Kitna Milega 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 2025 में एग्जाम देने वाले उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एक बड़ी खुशखबरी दी जा रही है। जो लाखों लाख परीक्षार्थी को लाभ मिलने वाला है। अगर किसी कारण बस कोई भी परीक्षार्थी को किसी विषय में 8 नंबर से या उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो बिहार विद्यालय पर चर्चा समिति की ओर से आठ नंबर ग्रेस मार्क देकर पास कर दिया जाता है। इस आर्टिकल में ग्रेस मार्क से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार रूप से बताई गई है।

Bihar Board 12th Grace Marks 2025 – Highlights 

परीक्षा का नाम बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (BSEB)
इंटरमीडिएट रिजल्ट कब आएगा मार्च प्रथम सप्ताह (संभावित)
ग्रेस मार्क कितना मिलेगा  8 मार्क्स (4-4)
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की तिथि 1 से 15 फरवरी 2025 तक
रिजल्ट जारी होने का समय आमतौर पर बीएसईबी अपराह्न 1:00 जारी करता हैं 
आवश्यक क्रेडशियल रोल कोड रोल नंबर 
रिजल्ट मोड ऑनलाइन 
इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि अप्रैल-मई 2025
अधिकारी पोर्टल  biharboardonline.bihar.gov.in

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में ग्रेस मार्क कितना मिलेगा?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित की गई 1 फरवरी से 17 फरवरी 2025 तक इंटर परीक्षा सभी संकाय आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लाख ऑन परीक्षार्थी को इससे लाभ मिलने वाला है यदि किसी छात्र एक विषय में आठ नंबर से असफल हो जाता है तो बीएसईबी की ओर से उन्हें आठ नंबर ग्रेस मार्क दे कर पास कर दिया जाएगा। वहीं यदि 4-4 नंबर से परीक्षार्थी दो विषय में भी असफल हो जाता है तो उसे दोनों विषय में चार-चार नंबर देकर पास कर दिया जाता है।

इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर परीक्षा का आयोजन बीते वर्ष में 97,478 परीक्षार्थी पास हुई थी जिनमें से 53,939 आर्ट्स के, 1814 कॉमर्स के, 41,991 साइंस के और वोकेशनल के 30 परीक्षार्थी पास हुए थे। हालांकि अभी तक बिहार विद्यालय पंचायत समिति की ओर से 2025 में अधिकारी नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है कि ग्रेस मार्क देकर स्टूडेंट को पास करेगा या नहीं।

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट कब जारी होगा 2025 ( Bihar Board Inter Result Kab Aaega 2025)

बीएसईबी की ओर से 1 फरवरी से 15 फरवरी तक सभी संकाय के परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें लाखों लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। अब इन सभी परीक्षार्थी की इंतजार है कि आखिरकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से क्लास 12th का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा। पिछले साल बीएसईबी की ओर से 23 मार्च 2024 को रिजल्ट जारी किया गया था। उम्मीद है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पिछले साल की तुलना में भी पहले रिजल्ट जारी कर सकता है। मार्च के प्रथम या दूसरी सप्ताह में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

2025 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी

इंटर परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया था जिसमें लगभग दोनों फलियां में 11,30,071 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें से पहली पाली में 6,39,689 परीक्षार्थी के लिए फिजिक्स का पेपर और पाली दो में 4,90,382 परीक्षार्थी के लिए ज्योग्राफी और बिजनेस स्टडी का पेपर आयोजित किया गया था। सभी परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रोल कोड रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट को देख पाएंगे।

बिहार बोर्ड इंटर पासिंग मार्क्स का नियम

इंटरनेट में डेट परीक्षा में लाखों लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे उन्हें पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 फीसदी मार्क्स लाना आवश्यक होंगे। जबकि भाषा विषय में सफल होने के लिए 30 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। अगर किसी परीक्षार्थी किसी विषय में इतने न्यूनतम अंग प्राप्त नहीं कर पाएंगे तो उसे उसे विषय में अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। दो से ज्यादा विषयों में पासिंग मार्क्स प्राप्त है ना कर पाने पर उसे परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। अगर कोई एक या दो विषय में पासिंग नहीं कर पता है तो कंपार्टमेंटल का परीक्षा फिर से देनी होगी।

ये भी पढ़िए>>>Bihar Board 12th Result Kab Aayega 2025 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट इस दिन जारी होगा @results.biharboardonline.com

NiralaRao

Nirala is a journalist with 4 years of experience in education news. He contributes to online news by providing clear and accurate articles on exams, results and policies. Known for his timely updates and ability to simplify complex topics, Nirala has built a strong reputation for his dedication and well-researched content.

---Advertisement---

Leave a Comment