---Advertisement---

Bihar Board 10th Hindi Answer Key 2025 : मैट्रिक परीक्षा हिंदी (A-J) सभी सेट का 100% सही आंसर की मिलान करें

By NiralaRao

Updated On:

Bihar Board 10th Hindi Answer Key 2025
---Advertisement---

Bihar Board 10th Hindi Answer Key 2025 : बिहार विद्यालय प्रदेश समिति के द्वारा जारी किए गए 17 फरवरी 2025 को हिंदी का 100% सही हिंदी का आंसर मिलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के नीचे सभी क्वेश्चन का आंसर दिया गया है। यहां से सभी परीक्षार्थी अपना मिलान कर पाएंगे बिहार विद्यालय प्रदेश समिति के द्वारा जारी किए गए। 17 फरवरी 2025 का दोनों पाली में आयोजित होने वाले हिंदी का आंसर की नीचे दी गई है।

Bihar Board Exam से जुड़ी खबरें?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 2025 में लाखों लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। उन सभी प्रजाति को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है सुबह 9:30 से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 मिनट से शुरू होने वाली है जिसका आंसर की परीक्षार्थी घर बैठे मिलान कर पाएंगे। इसके लिए आपको किन-किन क्रेडिशियल की आवश्यकता होगी इस आर्टिकल के नीचे संपूर्ण जानकारी विस्तारित रूप से साझा की गई हैं।

BSEB 10th Hindi Answer Key 2025 – Overview 

परीक्षा का नाम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)
Category   10th Answer Key 2025
Exam Start Date 17/02/2025
Exam Last Date  25/02/2025
Result Date March April (Expected)
Answer Key Download  Online 
Official Website biharboardonline.com

1. ‘भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है?

(A) आदर्श

(B) काल्पनिक

(C) यथातथ्य

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर –(C) यथातथ्य

2. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है?

(A) विच्छिन्न

(B) अविच्छित्न

(C) विच्छित्न और अविच्छिन्न दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर –(C) विच्छिन्न और अविच्छित्न दोनों

3. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है?

(A) सेन साहब की धर्मपत्नी

(B) गिरधर

(C) सेन साहब

(D) शोफर

सही उत्तर –(C) सेन साहब

4. भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व प्रत्यक्ष कारण क्या था:

(A) सती-प्रथा

(B) दहेज-प्रथा

(C) जाति प्रथा

(D) बाल-विवाह प्रथा

सही उत्तर –(C) जाति प्रथा

5. ‘पेड़ पर कमरा’ किसकी रचना है?

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) अशोक वाजपेयी

(C) अमरकांत

(D) यतीन्द्र मिश्र

सही उत्तर –(A) विनोद कुमार शुक्ल

6. ‘बी.आर. नारायण’ ने किस कहानी का अनुवाद किया है?

(A) ढहते विश्वास

(B) दही वाली मंगम्मा

(C) नगर

(D) माँ

सही उत्तर –(B) दही वाली मंगम्मा

7. कवयित्री अनामिका का जन्म कब हुआ?

(A) 1961 ई.

(B) 1962 ई.

(C) 1963 ई.

(D) 1965 ई.

सही उत्तर –(A) 1961 ई

8. घनानंद की भाषा क्या है?

(A) अवधी

(B) ब्रजभाषा

(C) प्राकृत

(D) पाली

सही उत्तर –(B) ब्रजभाषा

9. ‘दूर चट्टानों की ठंडी गोद में’ किस कवि की पंक्ति है?

(A) जीवनानंद दास

(B) अनामिका

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) रेनर मारिया रिल्के

सही उत्तर –(D) रेनर मारिया रिल्के

10. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है?

(A) मनविहंगम

(B) वनलता सेन

(C) रूपसी बंग्ला

(D) इरा पालक

सही उत्तर –(B) वनलता सेन

11. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधी जी का क्या अभिप्राय है?

(A) पुस्तक की शिक्षा

(B) यंत्रों की शिक्षा

(C) बुद्धि की शिक्षा

(D) हृदय की शिक्षा

सही उत्तर –(D) हृद्य की शिक्षा

12. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की?

(A) 27

(B) 28

(C) 29

(D) 30

सही उत्तर –(A) 27

13. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं?

(A) मनुष्यता के

(B) सभ्यता के

(C) पाशवी वृत्ति के

(D) सौन्दर्य के

सही उत्तर –(C) पाशवी वृत्ति के

14. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ?

(A) 1907 ई.

(B) 1906 ई.

(C) 1905 ई

(D) 1904 ई.

सही उत्तर –(A) 1907 ई.

15. ‘रहिरास’ किसकी रचना है?

(A) गुरु गोविन्द सिंह

(B) गुरु नानक

(C) नानक

(D) घनांनद

सही उत्तर –(B) गुरु नानक

16. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है?

(A) उड़िया

(B) गुजराती

(C) राजस्थानी

(D) कन्नड़

सही उत्तर –(C) राजस्थानी

17. पाप्पाति को कौन सा रोग था?

(A) टिटनेस

(B) हैजा

(C) कैंसर

(D) मेनिनजाइटिस

सही उत्तर –(D) मेनिनजाइटिस

18. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?

(A) इसी दुनिया में

(B) दुष्चक्र में सृष्टा

(C) पहल पुस्तिका

(D) कवि ने कहा

सही उत्तर –(B) दुष्चक्र में सृष्टा

19. परदेश की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ?

(A) सबकी बुद्धि भारतीय हो गई

(B) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

(C) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई

(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर –(B) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

20. ‘नगर’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है?

(A) ईश्वर पेटलीकर

(B) सातकोड़ी होता

(C) सुजाता

(D) श्रीनिवास

सही उत्तर –(C) सुजाता

21. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था?

(A) अच्युत

(B) गुणनिधि

(C) लक्ष्मण

(D), शंकर

सही उत्तर –(A) अच्युत

22. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है?

(A) लुटेरों से

(B) देश के दुश्मनों से

(C) नादिरों से

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर –(C) नादिरों से

23. गाँधी जी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था?

(A) 1893 ई. से 1914 ई. तक

(B) 1892 ई. से 1913 ई. तक

(C) 1894 ई. से 1914 ई. तक

(D) 1893 ई. से 1913 ई. तक

सही उत्तर –(A) 1893 ई. से 1914 ई. तक

24. जब पं. बिरजू महाराज को संगीत उनकी उम्र क्या थी? नाटक अकादेमी अवार्ड मिला तब

(A) 27 वर्ष

(B) 26 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 24 वर्ष

सही उत्तर –(A) 27 वर्ष

25. कवि ने माली-मालिन किसे कहा है?

(A) शंकर-पार्वती

(B) गणेश-लक्ष्मी

(C) कृष्ण-राधा

(D) राम-सीता

सही उत्तर –(C) कृष्ण-राधा

26. मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संताने थीं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) एक

सही उत्तर –(B) तीन

27. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धान्तों को भी बदल लिया था?

(A) बेटियों के अनुसार

(B) खोखा के अनुसार

(C) मदन के अनुसार

(D) गिरधर के अनुसार

सही उत्तर -(B) खोखा के अनुसार

28. दारिस नामक सोने के सिक्झों से भरा घड़ा किसे मिला था?

(A) हेकल

(B) हकर्स

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) विलियम जोन्स

सही उत्तर –(C) वारेन हेस्टिंग्स

29. ‘ढहते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित है?

(A) कन्नड़

(B) तमिल

(C) उड़िया

(D) गुजराती

सही उत्तर –(C) उड़िया

30. अज्रेय का जन्म कब हुआ?

(A) 1910 ई.

(B) 1911 ई.

(C) 1912 ई.

(D) 1913 ई.

सही उत्तर –(B) 1911 ई.

31. सीता के बेटों ने सीता को कितने रूपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया?

(A) 50 रुपये

(B) 75 रुपये

(C) 100 रुपये

(D) 60 रुपये

सही उत्तर –(A) 50 रुपये

32. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं?

(A) आठवीं सदी

(B) छठी सदी

(C) नौवीं सदी

(D) चौथी सदी

सही उत्तर –(A) आठवीं सदी

33. दिनकर को किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?

(A) रश्मिरथी

(B) संस्कृति के चार अध्याय

(C) उर्वशी

(D) रेणुका

सही उत्तर –(C) उर्वशी

34. ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन सी विद्या है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) व्यक्तिचित्र

(D) साक्षात्कार

सही उत्तर –(C) व्यक्तिचित्र

35. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार है?

(A) छठी पीढ़ी

(B) सातवीं पीढ़ी

(C) नौवीं पीढ़ी

(D) आठवीं पीढ़ी

सही उत्तर –(B) सातवीं पीढ़ी

36. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था?

(A) 10 रुपये

(B) 11 रुपये

(C) 12 रुपये

(D) 13 रुपये

सही उत्तर –(B) 11 रुपये

37. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं?

(A) अस्रों के संचयन को

(B) अनजान स्मृतियों को

(C) ‘स्व’ के बंधन को

(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर –(B) अनजान स्मृतियों को

38. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं?

(A) पूर्वी भारत

(B) पश्चिमी भारत

(C) दक्षिणी भारत

(D) उत्तरी भारत

सही उत्तर –(C) दक्षिणी भारत

39. बेतमा दानपत्र किस समय का है?

(A) 1020 ई.

(B) 1021 ई.

(C) 1022 ई.

(D) 1023 ई.

सही उत्तर –(A) 1020 ई.

40. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?

(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण

(B) माँ की याद आने के कारण

(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आएपरिवर्तन के कारण

(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर –(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आएपरिवर्तन के कारण

41. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में सम्भव है?

(A) सामन्तवादी व्यवस्था

(B) पूँजीवादी व्यवस्था

(C) समाजवादी व्यवस्था

(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर –(C) समाजवादी व्यवस्था

42. पं. बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ?

(A) 4 फरवरी 1938

(B) 4 फरवरी 1937

(C) 4 फरवरी 1936

(D) 4 फरवरी 1935

सही उत्तर –(A) 4 फरवरी 1938

43. ‘ल मादामोजेल द आविन्यों’ किसकी कृति है?

(A) लियानादों द विंच

(B) पिकासो

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) विन्सेंट वैन गो

सही उत्तर –(B) पिकासो

44. ‘ला शत्रूज’ का धार्मिक उपयोग कब से कब तक होता रहा?

(A) ग्यारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(B) बारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(C) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

सही उत्तर –(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

45. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है?

(A) कार्य-कुशलता के लिए

(B) भाई चारे के लिए

(C) रूढ़िवादिता के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर –(A) कार्य-कुशलता के लिए

46. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है?

(A) द कास्द्ध इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म

(B) जेनेसिस एंड डेवलमेंट

(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

(D) हू और शूद्राज

सही उत्तर –(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

47. किस के अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है?

(A) विधिशास्त्र

(B) नीति कथा

(C) भाषा विज्ञान

(D) दैवत विज्ञान

सही उत्तर –(B) नीति कथा

48. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का चित्रण है?

(A) उच्चवर्गीय परिवार

(B) निम्नवर्गीय परिवार

(C) निम्रमध्यवर्गीय परिवार

(D) मध्यवर्गीय परिवार

सही उत्तर –(C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार

49. ‘बिस्मिल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है?

(A) ईद

(B) बकरीद

(C) शबे बारात

(D) मुर्हर्रम

सही उत्तर –(D) मुहर्रम

50. महात्मा गाँधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या है?

(A) आध्यात्मिक शिक्षा

(B) यांत्रिक शिक्षा

(C) अहिंसक प्रतिरोध

(D) साक्षरता

Bihar Board Exam 2025
Bihar Board Exam 2025

Bihar Board 10th Hindi Answer Key Download 2025 ( बीएसईबी मैट्रिक हिंदी आंसर की कैसे डाउनलोड करें )

अगर आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं और हिंदी का आंसर की मिलान करना चाहते हैं तो नीचे बताया गया आसान चरण को पालन करें :-

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक पोर्टल biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको यहां पर Class 10th Answer Key 2025 वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपना क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
  • जहां पर आपको अपना रोल नंबर रोल कोड को दर्ज करके आसानी से सभी सेठ का आंसर की को डाउनलोड कर पाएंगे।

ऊपर बताए गए आसान चरण को पालन करके सभी परीक्षार्थी सभी सीट का आंसर की को आसानी से मिलान कर पाएंगे।

ये भी पढ़िए>>>>बिहार बोर्ड इंटर में फेल होने की टेंशन खत्म, अब ग्रेस मार्क्स इतने नंबर मिलेंगे : Bihar Board 12th Grace Marks Kitna Milega 2025

NiralaRao

Nirala is a journalist with 4 years of experience in education news. He contributes to online news by providing clear and accurate articles on exams, results and policies. Known for his timely updates and ability to simplify complex topics, Nirala has built a strong reputation for his dedication and well-researched content.

---Advertisement---

Leave a Comment