---Advertisement---

Bihar Board Intermediate Result : इंटरमीडिएट की कॉपी मूल्यांकन के बाद लाखों लाख परीक्षार्थी का रिजल्ट पेंडिंग

By NiralaRao

Published On:

Bihar Board Intermediate Result
---Advertisement---

Bihar Board Intermediate Result : बिहार विद्यालय परिचय समिति के द्वारा आयोजित होने वाली इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी में लगभग 16 लाख से भी अधिक परीक्षाएं इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनका परीक्षा का आयोजन सभी को नियमित रूप से संचालन किया गया था लेकिन छात्रों के लिए एक बड़ी आफत आ गई है। क्योंकि बिहार बोर्ड इंटर कॉपी जांच के दौरान कई गोपियों पर नंबर नहीं दिया गया है जिससे लाखों लाख पर साथी की मार्कशीट पेंडिंग में जा सकता है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर जारी किया गया है। जिसे सभी लोगों को लेना बहुत जरूरी होगा। इंटर कॉपी मूल्यांकन के दौरान कई छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग में जा सकता है क्योंकि कॉपी जांच के दौरान में शिक्षक के द्वारा बड़ी गलती की गई है। जिसके बाद से लाखों लाख पर परीक्षार्थी का रिजल्ट पेंडिंग में जा सकता हैं।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट से जुड़ी खबरें?

कॉपी जांच ली व अंक चढ़ाया ही नहीं। कहीं अवार्ड शीट ब्लैंक तो कहीं बार कोड मिसिंग। मैट्रिक कॉपी जांच में अलग-अलग जिलों में यह मामला सामने आया है। कॉपी जांचने के बाद परीक्षक अवार्ड शीट पर अंक चढ़ाना भूल भूल गए कई मूल्यांकन केंद्रों से दर्जनों कॉपियों की ब्लैंक अवार्ड शीट भेज दी गई है। बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केन्द्रों को ऐसी कॉपियों की सूची भेजते हुए जवाब मांगा है व संबंधित परीक्षकों को बोर्ड में बुलाया गया है। सूबे में एक हजार से अधिक अवार्ड शीट पर अंक नहीं चढ़ा है, वहीं पांच दर्जन कॉपियों के बार कोड मिसिंग हैं। जिले में छह मूल्यांकन केन्द्रों पर मैट्रिक कॉपी जांच चल रही है।

कई मूल्यांकन केंद्रों की अवार्ड शीट पूरी तरह ब्लैंक

जिले में कई केन्द्र ऐसे हैं, जहां 300 से अधिक कॉपियों का अंक नहीं चढ़ा है। नकी अवार्ड शीट पूरी तरह ब्लैंक है। कई केन्द्र ऐसे में भी हैं, जहां 40-50 की संख्या में अवार्ड शीट ब्लैंक भेज दी गई। जिले में तिरहुत एकेडमी, प्रभात तारा, आबेदा हाईस्कूल, राधा देवी, राधा कृष्ण केडिया और मुखर्जी सेमिनरी केंद्र पर कॉपी जांच चल रही है, जहां से ब्लैंक अवार्ड शीट गई है। सबसे कम राध कृष्ण केडिया में ब्लैक अवार्ड शीट गया है। यहां से महज 5 कॉपीयों का अंक नहीं चढ़ा था। अन्य सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर संख्या अधिक है।

परीक्षार्थी की नहीं मिल पाएगी जानकारी

ब्लैंक अवार्ड शीट के साथ कई कॉपियों का बार कोड भी मिसिंग है। बार कोड मिसिंग रहने से परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाएगी। कॉपी जांच में नई प्रक्रिया के तहत अवार्ड शीट पर ही अंक चढ़ाना है और वही बोर्ड को भेजना है। बोर्ड के पास जब अवार्ड शीट पहुंची तो इस मामले का खुलासा हुआ। विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों के निदेशकों ने बताया कि जिन परीक्षकों ने कॉपी जांची है, उन्हें बोर्ड में बुलाया गया है। यह लापरवाही हुई है। बोर्ड में जाकर परीक्षक संबंधित अवार्ड शीट पर अंक चढ़ाएंगे

Bihar Board Intermediate Result
Bihar Board Intermediate Result

ये भी पढ़िए>>>Bihar Board 12th Official Answer Key 2025 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का आंसर-की जारी Direct Link से डाउनलोड करें

NiralaRao

Nirala is a journalist with 4 years of experience in education news. He contributes to online news by providing clear and accurate articles on exams, results and policies. Known for his timely updates and ability to simplify complex topics, Nirala has built a strong reputation for his dedication and well-researched content.

---Advertisement---

Leave a Comment